छत्तीसगढ़ में सब्जी दुकान के मालिक ने मोल-भाव कर रहे ग्राहक की हत्या कर दी। सब्जी खरीदी के दौरान ग्राहक और दुकानदार के बीच मोल भाव हुआ। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया।
छत्तीसगढ़ में सब्जी दुकान के मालिक ने मोल-भाव कर रहे ग्राहक की हत्या कर दी। सब्जी खरीदी के दौरान ग्राहक और दुकानदार के बीच मोल भाव हुआ। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दिया। पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी के मोल भाव को लेकर दुकानदार ने ग्राहक की हत्या की है। सब्जी के मोल भाव को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। आरोपी दुकानदार का नाम रेशम ढीमर है। शुक्रवार को 50 वर्षीय ग्राहक बाजार में सब्जी खरीदने गया था। दुकानदार रेशम के पास कद्दू का रेट पूछा, इसके बाद वह मोलभाव करने लगा। इसी दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया।
इसके बाद गुस्साएं दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी रेशम ढीमर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 301/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी को दिनांक 25.03.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
