भारती विश्वविद्यालय में विंग कमांडर बाजपेई का विशेष व्याख्यान आयोजित
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय में विंग कमांडर शौर्य बाजपेई, वायुसेना मुख्यालय, नई दिल्ली के विशेष प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में वक्ता ने युवा विद्यार्थियों को समय एवं स्वास्थ्य प्रबंधन, आर्थिक नियोजन तथा आत्मनिष्ठा के करियर निर्माण में महत्व को स्पष्ट करते हुए भरसक प्रयत्न करते हुए राष्ट्र एवं समाज की उन्नति में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। वक्ता द्वारा युवा विद्यार्थियों को सेना में करियर निर्माण की प्रेरणा देते हुए इसकी प्रक्रिया एवं चुनौतियों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में प्राध्यापकगण प्रो. (डॉ.) आर.पी. अग्रवाल, प्रो. (डॉ.) अरविंद शुक्ला, प्रो. (डॉ.) टी. आर. डेहरे, प्रो. (डॉ.) सुचित्रा शर्मा, डॉ. पूर्णिमा तिवारी, डॉ. रोहित कुमार वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य रॉलिक बेंजामिन दास, डॉ. भूमिका मिश्रा, श्वेता कुमारी, स्वयंसेवक कोनाल सेन, हर्ष कुमार साहू आदि के विशेष सहयोग से किया गया।
