भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल में संचालित रुंगटा क्रिकेट अकादमी में सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पहुंचे।

मंगलवार को उन्हें मीडिया से बातचीत करते हुए अपने क्रिकेट जीवन से जुड़े हुए अनुभवों को साझा किया। साथ ही भिलाई के इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर राजेश चौहान को याद करते हुए उन्हें एक शानदार प्लेयर बताया। बतां दें कि रूंगटा पब्लिक स्कूल में 24 से 30 मार्च तक क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन खिलाडिय़ों और उनके पैरेंट्स को टिप्स देंगे। भावी खिलाडिय़ों का मागदर्शन करेंगे।


प्लेयर्स को परफार्मेंस मायने रखता है
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाने पर कहा कि किसी भी प्लेयर्स का परफार्मेंस मायने रखता है। ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर इंडियन टीम के कैप्टन बन सकते हैं। वो एक ऐसे अटेकिंग प्लेयर है जो भारतीय टीम के परमानेंट प्लेयर बन सकते हैं। भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है। छत्तीसगढ़ के इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान को याद करते हुए कहा कि उनके साथ बहुत अच्छे मैच हमने खेले।
एकेडमी में प्लेयर्स को चुनना पड़ता है…

अजहरूद्दीन ने कहा कि किसी भी एकेडमी में प्लेयर्स को चुनना पड़ेगा। किसी को बेसिक सिखाना पड़ेगा। जो बेसिक जानते हैं उन्हें आगे बढऩे में एकेडमी में मदद मिलती है। एकेडमी खोलना आसान काम है लेकिन वहां उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। भिलाई जैसे शहर में अगर एकेडमी में बेहतर सुविधाएं मिल रही तो यहां से अच्छे खिलाड़ी निकल सकते हैं। नेचुरल प्लेयर्स की प्रतिभा को निखारना पड़ता है। एकेडमी में हर खिलाड़ी को परख कर उस पर मेहनत करनी पड़ेगा तभी सक्सेस हो पाएगा।
आईपीएल से मिल रहा बड़ा मौका
जब हम क्रिकेट खेलते थे तब तीन फार्म होता था। सुविधाएं भी बेहद सीमित होती थी। आज की तरह एक्सपोजर भी नहीं था। आज के दौर में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से क्रिकेट में आने वाले युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है। आईपीएल में बुमराह और हार्दिक पांडया जैसे प्लेयर की बेहतर परफार्मेंस से सीधे इंडियन टीम में एंट्री हुई है। इंटरटेनमेंट के साथ क्रिकेट खिलाडिय़ों को आईपीएल एक नई पहचान दे रहा है।