पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के आवास पर CBI की रेड, रायपुर व भिलाई स्थित निवास पर टीम पहुंची,भूपेश बघेल का ट्वीट – अब CBI आई है….

0:00

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी CBI की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। वहीं पूर्व IAS अनिल टूटेजा और IPS आरिफ शेख के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है।

सूत्रों की मानें तो शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में पूछताछ उनसे पूछताछ की जा रही है।

बघेल का ट्वीट – अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है. (कार्यालय-भूपेश बघेल)

बता दें कि आज से 16 दिन पहले 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई थी।

सत्ता से बेदखल होने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का दौर रुकता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर उनके भिलाई और रायपुर स्थित निवास पर सीबीआई और ईडी की टीम ने दबिश दी. हालांकि, अभी इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि ये कार्रवाई किस मामले में की जा रही है।

ईडी दे चुकी है दबिश
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बघेल और उनके संबंधियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद भूपेश बघेल खुद मीडिया के सामने आए थे. उन्होंने बताया था कि छापे में उनके घर से सोन, चांदी के गहने समेत 33 लाख रुपये कैश मिले हैं, जिनका हिसाब उन्हें दे दिया जाएगा. इसके बाद ऐसी खबरें भी आई थी कि ईडी ने उनके पुत्र चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय तलब किया है. हालांकि, बाद में बघेल ने इसका खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि ईडी से उन्हें या उनके बेटे को कोई नोटिस नहीं मिला है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।