भूपेश बघेल के घर से वापस लौट रही CBI की गाड़ियों को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी रोकने की कोशिश,CBI के काम में दखल देने वाले कांग्रेसियों पर FIR की तैयारी…

0:00

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों में CBI जांच पूरी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। बुधवार शाम जब CBI की टीमें वापस लौट रही थीं, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को घेर लिया और नारेबाजी की।

इस दौरान CBI अधिकारियों ने घटनास्थल का वीडियो बनाया, जिससे प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसी के कार्य में बाधा डालने और सरकारी काम में दखल देने को लेकर FIR दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है।

CBI की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन –

CBI की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिला स्तर पर होने वाले इन विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

CBI गाड़ी रोकने का वीडियो वायरल –

CBI छापेमारी के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता CBI अधिकारियों से बैग दिखाने की मांग कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CBI ने क्या बरामद किया? –

CBI ने इस छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल के आवासों से कई दस्तावेज और तीन मोबाइल फोन जब्त किए। बघेल ने इस जांच को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया और कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च की छत्तीसगढ़ यात्रा से जुड़ी है।

FIR हो सकती है दर्ज –

CBI सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ियों को रोकना और जांच में बाधा डालना कानून का उल्लंघन है। इस मामले में FIR दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है। अगर मामला दर्ज होता है, तो इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने और कानून व्यवस्था भंग करने जैसी धाराएं लगाई जा सकती हैं।