देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद से ही लोगों में हर्षोल्लास का माहौल था। बता दें कि शव्वाल महीने के पहले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इसे मीठी ईद भी कहते है।
रमजान ईद के मौके पर आज गंजपारा ईदगाह में दुर्ग शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की गई जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सलीम ने ईद की नमाज पढ़ाई और देश की तरक्की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई इस अवसर पर समाज के लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वहीं पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, पूर्व महापौर श्री धीरज बाकलीवाल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजेंद्र साहू, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, पप्पू श्रीवास्तव ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।


भिलाई के से 6,फरीद नगर,ईदगाह,कोहका,केम्प 1,रिसाली सहित सभी मस्जिदों में बहुत बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद नमाज पढ़ी। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आए. बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिए. बाजारों में भी छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे.ईद के मौके पर बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईद मुबारकबाद दी और उन्हें गले लगाकर उनसे स्नेह जताया.छत्तीसगढ़ में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही खूबसूरत लिबास में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे हैं।
रमजान के आखिरी दिन टूटता है उपवास :

ईद-उल-फितर, रमजान के अंत में महीने भर के उपवास को तोड़ने के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है. इसलिए इस दिन खानपान भी खास होता है. ईद के त्यौहार के समय ‘सेवइयां’ (सेंवई) त्योहार का पर्याय बन गई हैं. इस मौके पर कई घरों में सेवईयां बड़े खास तरीके से बनाई जाती है.वहीं कई जगहों पर बिरयानी बनाकर दावत देने का भी रिवाज है. देश समेत छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं ने दी ईद की मुबारकबाद दी है।
ईद उल फितर का महत्व
इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ. मान्यता है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया गया था. इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है।