भाटापारा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की दबंगई के मामले दिनों दिन सामने आ रहे हैं। ताजा मामला एक बुजर्ग की पिटाई का है।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी से सामने आया है, जहां जिला पंचायत सदस्य के पति विमल देवांगन ने एक बुजुर्ग किसान के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।


मारपीट से दहशत में आए बुजुर्ग किसान ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी विमल देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि बलौदा बाजार जिले में हाल ही में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कई मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले ग्राम सुहेला में तहसीलदार के दुर्व्यवहार के कारण एक किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके अलावा, एक पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो भी वायरल हुआ था। अब जनप्रतिनिधियों की दबंगई का यह नया मामला सामने आया है, जिससे जिले में आक्रोश व्याप्त है।

इस तरह की घटनाओं से किसानों में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि आम जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।