
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार के कामों पर जनता ने लगाई मुहर
भिलाई एवं रिसाली की जनता ने विकास पर अपनी मुहर लगाकर शहर सरकार बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को दी।
भिलाई नगर निगम के वार्ड 19 से निर्दलीय पार्षद रामानंद मौर्य वार्ड 34 से निर्दलीय पार्षद जालंधर सिंह ने कांग्रेस प्रवेश किया।

मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी,प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी,प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी,भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी,खनिज निगम के अध्यक्ष एवं भिलाई नगर निगम के पर्यवेक्षक श्री गिरीश देवांगन जी के मार्गदर्शन में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के नेतृत्व में भिलाई एवं रिसाली नगर निगम चुनाव में काँग्रेस पार्टी अपना परचम लहराया।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिसाली की जनता ने काँग्रेस पार्टी पर मुहर लगाई हैं।यहाँ की जनता ने काँग्रेस की सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों को देखा हैं।इसलिए उन्होंने काँग्रेस पार्टी पर भरोसा किया हैं।
जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर ने कहा कि भिलाई एवं रिसाली नगर निगम की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया। कांग्रेस पार्टी इस भरोसे और विश्वास के लिये जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है। जनता ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव और उनकी सरकार के तीन साल के कामों पर मुहर लगाई है।
विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 3 सालों में जो जनहितकारी काम किया,योजना बनाया उनका क्रियान्वयन किया जनता ने उस पर अपनी सहमति दिया है। कार्यकर्ताओ ने भरपुर मेहनत किया जिसके फलस्वरूप इस चुनाव में हमारी जीत हुई।