एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स काफी लंबी-लंबी फेंक रहा था मगर बच्चे ने तुरंत पोल खोल दिया। यहां देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां आपको 24 घंटे और सातों दिन, कुछ न कुछ कंटेंट देखने को मिल ही जाता है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाएंगे, वहां आपको कुछ न कुछ देखने को मिल जाएगा और स्क्रोल करते-करते कुछ ऐसा भी दिख सकता है जो आपने पहले नहीं देखा था या फिर उसे देख आपको हंसी आ जाएगी। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे न जाने कितने ही पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, तो आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं।


वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर एक शख्स खड़ा है। उसके सामने दूसरा आदमी है जो उसका इंटरव्यू ले रहा है। वहीं पास में एक बच्चा खड़ा है जो विकलांग है। अब इंटरव्यू देने वाला शख्स उस बच्चे की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि वो खुद उस बच्चे को अपने कंधे पर बैठाकर उसके घर तक पहुंचाता है। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि इंटरव्यू लेने वाला शख्स माइक बच्चे के सामने ले जाता है और बच्चा उसकी पोल खोल देता है। वो बोलता है कि ये झूठ बोल रहे हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की आवाज.कॉम किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
