सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम : के डी पब्लिक विद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने 13 2025 को बारहवीं तथा दसवीं के परिणाम घोषित किए जिसमें के डी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दसवीं में संस्कृति शर्मा ने 94.2 प्रतिशत(गणित – 99अंक )लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, इसी क्रम में पायल पुराणिक 81.8% द्वितीय स्थान पर एवं निशांत कुमार झा 81प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, अंकिता कुमावत 80.6% चौथे स्थान पर तथा निश्चय जैन 80.4 प्रतिशत लाकर पांचवे स्थान पर रहे।

कक्षा बारहवीं में धन्य जैन 92.4 प्रतिशत (मैथ्स 99अंक) प्रथम स्थान पर रहे ।कुनाल साहू 90.0% (मैथ्स -100अंक ) दूसरे स्थान पर ,सुजाता साहू 87.8 प्रतिशत तीसरे स्थान पर विशेष जैन 85.8 प्रतिशत चौथे स्थान पर एवं रजनीश पिल्लई 80.4 प्रतिशत पांचवे स्थान पर रहे |
विद्यालय के संचालन मंडल में जितेन्द्र साहू, भूषण साहू, हर्ष साहू एवं प्राचार्य बिनोद कुमार ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी है तथा इसका श्रेय उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत समर्पण और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा अभिभावकों को दिया है |उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने न केवल अपनी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रशासन ने भी सभी विद्यार्थियों के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है एवं उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।