भिलाई में कुम्हारी ब्रिज होगा कल से एक माह के लिए बंद: एक साइड से ही होगा आना-जाना, मतलब जाम,सामने आई बड़ी वजह…

0:00

कुम्हारी अवर ब्रिज का रिपेयरिंग कार्य होने से एक माह के लिए कुम्हारी अवरब्रिज के एक साइड को बंद कर दिया जाएगा।

कुम्हारी अवर ब्रिज का रिपेयरिंग कार्य होने से एक माह के लिए कुम्हारी अवरब्रिज के एक साइड को बंद कर दिया जाएगा। इसके कारण दुर से रायपुर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ब्रिज रिपेयरिंग का कार्य 19 मई से शुरू किया जाएगा। दुर्ग से रायपुर आने वाले लोगों को सुगमता पूर्वक आवाजाही करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन करना होगा। एक माह के लिए ब्रिज बंद होने से वाहनों का कितना दबाव बढ़ेगा, इसकी जानकारी जुटाने गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ब्रिज निर्माण एजेंसी के अधिकारी तथा रायपुर, दुर्ग का ट्रैफिक पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।

ब्रिज निर्माण एजेंसी रिपेयरिंग कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके, इसके लिए ब्रिज को पूरी तरह से बंद करना चाहते थे। ब्रिज के पूरी तरह से बंद होने पर दूसरी तरफ के ब्रिज में वाहनों का दबाव और बढ़ जाता, ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल करने में और परेशानी होती। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ब्रिज को पूरी तरह से बंद करने असहमति जताई, तब जाकर ब्रिज के एक साइड का रिपेयरिंग होने के बाद दूसरे साइड की रिपेयरिंग करने का निणय लिया गया।
60 हजार से ज्यादा वाहनों का दबावरायपुर से दुर्ग तथा दुर्ग से रायपुर आवाजाही करने कुम्हारी टोल नाका से होकर नियमित 60 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में ब्रिज रिपेयरिंग होने से एक तरफ से 30 हजार के करीब वाहन चालक प्रभावित होंगे। मार्ग पर दबाव बढ़ जाएगा। रायपुर से दुर्ग जाने वाले किसी तरह से प्रभावित नहीं होंगे।

रात के समय वन-वे हो जाएगा मार्गपूरे दिन काम के सिलसिले में दुर्ग से रायपुर आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। इस वजह से ब्रिज के एक साइड को रात दस बजे तक खुला रखा जाएगा। रात 11 बजे के बाद ब्रिज को वनवे कर दिया जाएगा। दोनों साइड की गाड़ियां बारी-बारी से पार होंगी। दुर्ग से रायपुर आने वाले छोटे वाहन चालक अमलेश्वर के रास्ते रायपुर पहुंच सकते हैं।

इस वजह से एक माह के लिए बंद होगापुराने ब्रिज की हालत जर्जर होने की वजह से सस्पेंसन ज्वाइंट का काम किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरफ के बेयरिंग बदलने का काम किया जाएगा। दोनों तरफ के वाल को पूरी तरह से डिसमेंटल कर नया वाल लगाया जाएगा। इन सब कार्यों को करने एक माह का समय लग जाएगा।