विमान के भीतर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फ्लाइट में बैठे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

227 यात्रियों को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराब मौसम में विमान फंस गया जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और विमान की लैंडिंग कराई. ये फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट का लैंड करना पड़ा।

हमें लगा कि ये आखिरी फ्लाइट थी’
इस फ्लाइट से सफर कर रहे शेख शमीउल्लाह नाम के एक यात्री ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, “मैं इसी 6E 2142 फ्लाइट में था जो दिल्ली से श्रीनगर आने वाली थी. फ्लाइट स्मूथ ही जा रही थी. मुझे लगता है कि 20 या 30 मिनट होंगे श्रीनगर आने को. कॉकपिट से अनाउंसमेंट आया कि रफ पाथ है तो हम सभी ने सीट बेल्ट बांध लिए. इसके दो-तीन मिनट के भीतर इतना टर्बुलेंस हुआ कि हमें लगा कि ये हमारी आखिरी फ्लाइट थी.”
पांच मिनट तक अटकी रहीं, सांसें, सब दुआ करने लगे
इंडिगो के विमान में सवार शेख समीउल्लाह (सीईओ फास्टबीटल) ने बताया कि पांच मिनट तक विमान सभी दिशाओं में भयानक रूप से हिचकोले खा रहा रहा था। ऊपर, नीचे, एक तरफ से दूसरी तरफ – एक रोलरकोस्टर की तरह। पांच मिनट तक विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटकीं रहीं। एक समय पर रडार ने दिखाया कि हम 35,000 से गिरकर 31,000 फीट पर आ गए। यह खाैफनाक मंजर था, ऐसा लगा… आज आखिरी दिन आ गया। सब दुआएं मांगने लगे। समीउल्लाह ने बताया, मैं अक्सर विमान में सफर करता हूं, लेकिन मुझे कभी भी ऐसे टर्बुलेंस (तीव्र विक्षोभ) का सामना नहीं करना पड़ा। जब हम आखिरकार उतरे और विमान के आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त देखा, तो चाैक गए। यह एक भयावह अनुभव था, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। उतरने पर हमें अंदर ले जाया गया, नीचे एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं तैयार थीं।
सीट बेल्ट बांधने के बाद लगा-अचानक विमान ऊपर जाकर नीचे गिर रहा
शेख समीउल्लाह ने बताया कि शुरू में उड़ान में कोई हलचल नहीं थी। जम्मू या पठानकोट के पास पहुंचने तक आसमान साफ था। तभी चालक दल ने आगे रफी पैच की घोषणा की और हमसे अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा। हमारे सीट बेल्ट लगाने के कुछ ही क्षण बाद विमान अचानक ऊपर की ओर बढ़ा, फिर नीचे गिर गया।
मौत जैसा अनुभव था”
टीएमसी नेता घोष ने कहा, यह मौत के करीब जैसा अनुभव था. मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है. लोग डर रहे थे, दहशत से चिल्ला रहे थे और दुआएं कर रहे थे. उन्होंने आगे पायलट की तारीफ करते हुए कहा, पायलट को सलाम है जिन्होंने हमें वहां से निकाला. जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का पिछला हिस्सा उड़ गया था. घोष ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पायलट को धन्यवाद दिया.
इस फ्लाइट में 200 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, जैसे ही मौसम बिगड़ा और फ्लाइट का कैबिन हिलने लगा, हालात बिगड़ने लगे तो लोग दहशत में आ गए और दुआएं करने लगें. फ्लाइट के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों का डर और दहशत साफ देखी जा सकती है.
पायलट के शुक्रगुजार हैं’
शेख ने आगे बताया, “सभी लोग डर गए थे. सबको लगा था कि ये क्रैश ही हो जाएगा. मैं फ्लाइट से सफर करता रहता हूं लेकिन ऐसा आज तक मैंने कभी नहीं देखा. लेकिन हम पायलट के शुक्रगुजार है जिन्होंने सेफ लैंड कराया. जब हम प्लेन से बाहर आए तो देखा कि तो और ज्यादा डर गए.”
सभी यात्री सुरक्षित
बता दें कि इस फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. टर्बुलेंस के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. किसी यात्री ने वीडियो बना लिया. इस विमान की जो तस्वीर सामने आई है उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. विमान में जितने भी यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं. मौसम खराब होते ही विमान हिचकोले खाने लगी. इस फ्लाइट को लेकर ये भी खबर सामने आई कि बिजली कड़कने की वजह से फ्लाइट के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।