विगत 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मिशन क्लीन सिटी के कर्मवीरों को पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया ।

इन कर्मियों की प्रमुख समस्याएँ यह हैं:
• विगत एक महीनों का वेतन अब तक निगम द्वारा नहीं दिया गया है।
• जिन कर्मचारियों को वेतन मिला भी है, वह अधूरा और असंगत है।
कई कर्मचारियों के निष्ठा ऐप को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया, जबकि उनका वेतन जारी नहीं किया गया ।
किसी कर्मचारी द्वारा एक दिन की छुट्टी लेने पर दो दिन का वेतन काटा जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।

मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने सदैव कर्मचारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की है।
मैं स्पष्ट रूप से मांग करता हूँ कि मिशन क्लीन सिटी में ठेका प्रथा को पूरी तरह समाप्त किया जाए – क्योंकि यह प्रणाली केवल शोषण को बढ़ावा देती है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल , नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद दीपक साहू , भास्कर कुंडले, अलताफ अहमद , मनदीप भाटिया गौरव उमरे, आयुष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।