

महिलाए लोकार्पण समिति के आर्थिक शक्ति केंद्र से, स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही है : इस्माईल खान

भिलाई नगर । लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष इस्माईल खान ने महा की महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने श्रमिक बस्तियों में महिला आर्थिक शक्ति केंद्र के नाम से स्वरोजगार प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क प्रदान किया जा रहा है । महिला अपना स्वरोजगार स्थापना कर सके , इसके लिए उन्हें किफायत दर पर उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित भिलाई के मध्यम से लघु उधोग स्थापना करने लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है ।


सुपेला ,कैम्प,डबरा पारा ,भिलाई 3,देव्बलौदा में महिला आर्थिक शक्ति केंद्र का स्थापना किया गया है पूर्व में इन क्षेत्रों की अन्य महिला समूहों ने स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्य लिया है उन्हें संगठन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ मूल रूप से दुर्ग जिला में वर्ष 2007 में क्षेत्र के नवयुको के द्वारा स्थापना किया गया था आज दुर्ग जिला में संस्था द्वारा लगभग 249 महिला स्व सहायता समूह का गठन कर उन्हें राज्य शासन की कल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य कर रहा है । समाज के सर्वहारा वर्ग के लिए शासन की योजनाओं से जोड़ कर महिलाओ युवाओं,वृद्धजनों के लिए कार्य कर रहा है संस्था के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ,रक्त दान शिविर,लड़कियों के लिए कौशल विकाश केंद्र बुजुर्गों हेतु परामर्श केंद्र ,कानूनी सहायता,कोरोना काल मे राहत सामाग्री वितरण, महिला समूह को बैंक लिंकेज कर बैंक से लोन दिलाने में सहायता प्रदान किया गया । लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ महिला समूह को शासन की योजना की जानकारी देने के साथ समूह का पंजीयन कार्य मे सहायता कर विभिन्न सरकारी महिला कल्याण के कार्य की जानकारी महिलाओ को प्रदान कर रहा है ।
प्रदेश अध्यक्ष इस्माईल खान ने कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी श्रीमती कौसर खान श्रीमती अनूपा विश्वकर्मा,श्रीमती मंजू साहू से संपर्क कर जानकारी लेकर आगामी वर्ष 2022 जनवरी में भिलाई 3 सामुदायिक भवन ,सुपेला पोस्ट आफिस के सामने ,डबरा पारा भिलाई 3 में महिला आर्थिक शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया जायेगा अन्य समूह की महिला अपना पंजीयन कार्य अभी तक लोकार्पण समिति में अपना पंजीयन नही कर पाए है वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है ।
उक्त जानकारी लोकार्पण समिति की सचिव श्रीमती रत्ना चक्रवर्ती के द्वारा दी गई ।
