
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के आगे बढ़ने की रफ्तार पिछले सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा है. पहले खांसते या छींकते वक्त शरीर से बाहर आए ड्रॉपलेट से संक्रमण फैल रहा था, लेकिन अब सांस का एक हल्का सा झोंका भी इंसानों को संक्रमित करने के लिए काफी है. एक एक्सपर्ट ने ओमिक्रॉन से दुनिया को संभलकर रहने की चेतावनी दी है।

न्यू एंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेट्स एडवाइजरी ग्रुप (Nervtag) से जुड़े प्रोफेसर पीटर ओपेनशॉ के मुताबिक, ‘ ब्रिटेन में तकरीब 90 प्रतिशत मामलों के लिए अकेले ओमिक्रॉन जिम्मेदार है और जल्दी ही ये डेल्टा वैरिएंट से आगे निकल जाएगा. कई स्टडीज में ओमिक्रॉन से हल्के लक्षण होने का दावा किया गया है. यूके की एक ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम अन्य वैरिएंट की तुलना में 50 से 70 फीसद तक कम है।