सत्य की जीत के साथ बुराई का हुआ अंत

0:00

भिलाई शहर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व
सत्य की जीत के साथ बुराई का हुआ अंत

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के मुख्य आतिथ्य में राधिका नगर वार्ड-7, बृंदा नगर वार्ड-29 एवं खुर्सीपार ( नवीन कॉलेज ग्राउंड) में विधायक श्री देवेंद्र यादव जी के मुख्य आतिथ्य में जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के अध्यक्षता में विजयदशमी का पर्व परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया।

भिलाई विधानसभा के विधायक श्री देवेंद्र यादव जी ,अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह त्योहार भिलाई शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शांति,सद्भाव और समृद्धि लेकर आएगा।

उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें अपने भीतर की आसुरी शक्तियों से लगातार लड़ने और अच्छाई एवं सद्भाव को बल देने की आवश्यकता है। ‘‘ईश्वर करें, यह उत्सव हमारे प्रदेश के लिए शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए।

इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव श्री धर्मेंद्र यादव,आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस भिलाई शहर के जिला अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा,जिला महामंत्री श्री संदीप निरंकारी ने भी अपने संबोधन में कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।विजयादशमी के पावन पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं ।

इस मौके पर जिला महामंत्री डी काम राजू,वार्ड के पार्षद दिवाकर भारती,ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,श्रीमती तुलसी पटेल,NSUI जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह,एल्डर मेन अरविंद राय,आशुतोष सिंह,संगम यादव,अशफाक अंसारी,जी प्रवीण,जॉन रवि,पहलाद खुटेल,अरुण श्रीवास्तव,बबिता भेसारे,जग्गा राव,टी शंकर,सावन कुमार,श्रवण मांझी,एम गोपाल,शुभम झा,रीता सिंह, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।