भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग में इतिहास रचने के लिए खड़ी टीम इंडिया

0:00

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया के पास जोहान्सबर्ग में इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है। दरअसल, पिछले 29 साल में भारतीय टीम आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया के पास दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक सीरीज जीतने का बढ़िया मौका रहेगा।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल- बारिश भारतीय टीम की जीत की राहों में परेशानी खड़ी कर सकती है। दरअसल, जोहान्सबर्ग में शनिवार और रविवार को बारिश हुई थी। वहीं, मुकाबले के पहले दिन भी बारिश की प्रीडिक्शन की गई है। सोमवार को 70 से 60 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है। पहले दिन मैच के देरी से शुरू होने के पूरे आसार हैं। भारतीय फैंस के चिंता की खबर ये है कि दूसरे दिन भी बारिश की 50 से 60 % संभावना है। हालांकि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, चौथे दिन 60 से 70 % और 5वें दिन 50 से 60 % बारिश की आशंका है।
जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्‍ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है।
जोहान्सबर्ग में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास शायद अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका रहेगा। पुजारा ने जहां पिछली 43 पारियों से शतक नहीं लगाया है, तो रहाणे के बल्ले से भी 23 पारियों पहले शतक देखने को मिला था। सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जबकि रहाणे मिले स्टार्ट को बड़ी पारी में नहीं बदल सके थे। दूसरे मैच में चेतेश्वर की जगह श्रेयस अय्यर को भी आजमाया जा सकता है।