सेंट थॉमस महाविद्यालय मे बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का उनमुखी कार्यक्रम आयोजित

0:00

सेंट थॉमस महाविद्यालय मे बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का उनमुखी कार्यक्रम आयोजित

सेंट थॉमस महाविद्यालय मे बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का उनमुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम प्रार्थना एवं दीप प्रजव्वलन के साथ प्रारम्भ हुआl शिक्षा विभाग की विभागध्यक्ष डॉ शिजा थॉमस ने स्वागत भाषण दियाl महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ शाइनी मेंडोस ने सभी नवप्रवेशित छात्रों को सेंट थॉमस महाविद्यालय मे प्रवेश लेने पर अपनी शुभकामनायें दीl उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र का चुनाव अनिवार्यता से नहीं सवेच्छा से करना चाहिएl महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीl साथ ही उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों को सिलेबस एवं परीक्षा प्रणाली की जानकारी दीl अधिष्ठाता अकादमीक डॉ देबजानी मुखर्जी ने कहा कि छात्र एक नरम मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हे सही आकार मे ढालना एक शिक्षक का ही कर्तव्य हैl इस अवसर पर बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं अपने विचार व्यक्त कियेl सहायक प्राध्यापक डॉ जे मजू ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से बीएड कोर्स की संक्षिप्त जानकारी प्रदान कीl कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ सोनिया पोपली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ दीप्ती संतोष ने व्यक्त कियाl कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थेl