छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, राजधानी रायपुर बना नया हॉटस्पाट

0:00

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 698 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 हो गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 222 मरीज, दुर्ग में 43, बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 103, कोरबा 39, जांजगीर चांपा में 26 नए मरीज मिले हैं।


जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 222
बिलासपुर 133
रायगढ़ 103
दुर्ग 43
कोरबा 39
जांजगीर 26
सूरजपुर 22
राजनांदगांव 18
मुंगेली 13
जशपुर 13
सरगुजा 12
कोरिया 9
कवर्धा 9
कांकेर 5
सुकमा 5
बेमेतरा 4
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 4
बालोद 3
गरियाबंद 2
बलरामपुर 2
बीजापुर 1