0:00
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री किम मी सू का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। स्नोड्रॉप्स फेम किम मी सू ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 जनवरी को अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पसंद की जाने वाली किम मी सू स्क्रीन पर दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी। एक्ट्रेस हाय बाय मामा, द स्कूल नर्स फाइल्स और युमीज सेल प्रोजेक्ट्स में नजर चुकी हैं। इसके अलावा वह हाल ही में स्नोड्राप को लेकर सुर्खियों में थी।