

छतीसगढ़ तेली बिरादरी फाउन्डेशन (CTB) के प्रथम वार्षिक कलेन्डर का विमोचन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी के हाथो कराया गया ।
कैलेंडर विमोचन के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जी ने छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी के कार्यों की की सराहना की साथ ही जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन समाज के लोगो लोगो को दिया ।। लागतार छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी फाउंडेशन रचनात्मक कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है।

वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करने के पश्चात संस्था के सदस्यों को अपनी ओर से मुबारकबाद देते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि बिरादरी के युवा ऐसे ही समाज हित में आगे बढ़कर कार्य करते रहे ।
विमोचन के दौरान भिलाई नगर निगम के वार्ड 35 पार्षद इंजीनियर सलमान, बिरादरी के इकरामुद्दीन झाड़ूदिया,वहीद फानन,अज्जू अहमद चौहान,मो.हबीब फानन,इसराइल कुछवा,कलाम भाटी,युनुस खोखर,आरिफ खोखर, बिरादरी व CTB फाउंडेशन के मेंबर मौजूद रहे।