जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सेक्टर-6 जामा मज्जिद में आम जनों के लिए शाही लंगर तस्किम किया गया।

0:00

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सेक्टर-6 जामा मज्जिद में आम जनों के लिए शाही लंगर तस्किम किया गया।


जिसमे प्रदेश महामंत्री श्री जितेंद्र साहू जी,भिलाई शहर जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी,आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस भिलाई शहर के अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा जी ने शिरकत की।

इस अवसर पर कमेटी के मेंबर सदर निजाम खान,पप्पू खान,इमरान खान,अज्जू अहमद चौहान ,सब्बू खान,कलाम खान,आदि उपस्थित थे।