अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

0:00

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


दुर्ग 27 जनवरी 2022/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आज आबकारी टीम द्वारा रितेश यादव आत्मज दिनेश यादव, चंडी चौक दुर्ग के पास से 33 नग पाव मदिरा, बब्बर मरकाम आत्मज कांति मरकाम पद्मनाभपुर दुर्ग के पास से 18 नग पाव मदिरा, दुर्गावती पति बाके सिंह बस स्टैण्ड अहिवारा के पास से 135 नग पाव मदिरा, कमलेश दास आत्मज स्वर्गीय ज्ञान सिंह मरोदा स्टेशन के पास से 97 नग पाव मदिरा, यशोदा गुप्ता पति नवीन गुप्ता कैम्प-1 भिलाई, के पास 60 नग पाव मदिरा, एस शंकर राव आत्मज ततैया तेलगु देवबलौदा दुर्ग के पास से 07 नग पाव मदिरा, सतपाल सिंह आत्मज बलविन्दर सिंह के पास से 202 नग पाव मदिरा एवं अज्ञात रूप से जेवरासिरसा में 96 नग पाव मदिरा जप्त कर आरोपियों को आबकारी अधिनियम कें अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।