

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर 50 सालों से जलती रही अमर जवान ज्योति को नेशनल वार मेमोरियल पर जलने वाली ज्योति में मिला देने के फैसले से असहमत कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति स्थापित करने जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 3 फरवरी को रायपुर में अमर जवान ज्योति स्थापित की जाएगी और उसकी नींव कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रखेंगे । गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं. हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे।

दरअसल राहुल गांधी बघेल सरकार के आमंत्रण पर आगामी 3 फरवरी को रायपुर पहुचेंगे। राहुल गांधी भूमिहीन किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की “राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” की पहली किस्त जारी करेंगे और महात्मा गांधी सेवाग्राम का शिलान्यास भी करेंगे। इसी दौरान राहुल गांधी बघेल सरकार की तरफ से स्थापित की जाने वाली अमर जवान ज्योति की नींव भी रखेंगे।
गौरतलब है कि 21 जनवरी को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की तरफ से अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलाने का फैसला लेने के संबंध में ट्वीट करते हुए एक बार फिर अमर जवान ज्योति को स्थापित करने का ऐलान करते हुए लिखा था की ” बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं. हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे”।

यह जानना भी जरुरी है कि 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का निर्माण किया गया था ,जिसे युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया गया है।