बढ़ता साइबर क्राइम इस तरह से दे रहे ठगी को अंजाम

0:00

भोपाल: राजधानी के मोबाइल फोन विक्रेताओं को चेन्नई में ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नाम की एक कंपनी झांसे में ले रही हैं. ये फर्जी कंपनी इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर व्यापारियों को फंसा रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी व्यापारी को झांसे में लेकर कम दाम में सामान भेजने की बात करती हैं, लेकिन बाद में एडवांस रकम जमा करवाने के बाद यह माल नहीं भेजती हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर एक ठग को चैन्नई से गिरफ्तार किया है.।

भरोसा लेकर ठगी करता आरोपी
पुलिस के मुताबिक एक व्यापारी का मोबाइल का कारोबार है. उसने इंस्टाग्राम पर ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नाम की कंपनी का प्रोफाइल देखा था. इसका नंबर मिलने पर उनके द्वारा फोन पर संपर्क किया गया. व्यापारी ने आरोपित से बात की तो उसने भरोसा दिलाया कि बाजार से सस्ते दामों पर मोबाइल उपलब्ध करवाता है. इस पर व्यापारी ने उसे चेक करने के पहले कुछ सामान मंगाया तो उसने सस्ते दाम पर एप्पल के उपकरण व अन्य चार्जर भी सस्ते दामों पर भेज दिए. इसके बाद व्यापारी को भरोसा हो गया और उसने करीब 7.5 लाख का नया आर्डर दिया. लेकिन आरोपित ने आर्डर की रकम ऑनलाइन खाते में जमा करवाने के बाद कोई सामान नहीं भेजा।

अनेक व्यापारी संपर्क में थे
साइबर क्राइम के मुताबिक आरोपित ने इंटरनेट मीडिया के कई प्‍लेटफार्म्‍स पर अपने प्रोफाइल और पेज बनाकर रखे हैं. ग्लोबल पार्टिकल स्टोर नामक इस कंपनी से व्यापारी सस्ता माल लेने के फेर में धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. आरोपित की लोकेशन चेन्‍नई में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आरोपी ठग अश्विन राम कानन को गिरफ्तार कर लिया है।