अवैध कालोनियों का निरीक्षण कर की जा रही है विधि सम्मत कार्यवाही

0:00

अवैध कालोनियों का निरीक्षण कर की जा रही है विधि सम्मत कार्यवाही


दुर्ग 1 फरवरी 2022/ जिले में अवैध कालोनियों के विकास को हतोत्साहित करने के उद्देश्य कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे  के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया गया।

संबंधित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)दुर्ग , संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग दुर्ग और तहसीलदार दुर्ग ने अपने निरीक्षण में पाया कि दुर्ग भिलाई विकास योजना क्षेत्र में  शामिल ग्राम अंजोरा एवं महामरा में प्रावधानों के तहत आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना कतिपय व्यक्तियों के द्वारा कॉलोनी की स्थापना के उद्देश्य भूखंडों के उप विभाजन, मार्गो के विकास और योजना में निर्दिष्ट भूमि उपयोग में परिवर्तन कर  अप्राधिकृत विकास किया गया है। इस परीक्षण के अंतर्गत कुल 12 भूखंडों का परीक्षण किया गया जिसमें अप्राधिकृत विकासकर्ताओं के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी ।