मुख्यमंत्री आज श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भिलाई शहर जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी पूर्व राज्य मंत्री श्री बदरुद्दीन कुरैशी जी,पूर्व विधायक श्री भजन सिंह निरंकारी जी,अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी जी,पावर हाउस मदर्स मार्केट में शामिल हुए।
इस योजना के तहत राज्य में 59 दुकानों की शुरुआत की गई।
ज्ञात हो कि भिलाई में मुख्य रूप से पावर हाउस मदर्स मार्केट,शास्त्री मार्केट,भगवा चोक कुरूद में जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया।
श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी।
उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है।
इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी।
इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश धर्मेंद्र यादव,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू,संदीप निरंकारी,नीरज पाल, एकांश बंछोर,आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस भिलाई शहर के अध्यक्ष राकेश मिश्रा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह,गिरी राव,वाय के सिंह,डी काम राजू,सुभाष साव,समय लाल साहू,केशव चौबे,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर,श्रीमती तुलसी पटेल,राजेन्द्र ताम्रकार,धर्मेंद्र वैष्णव,राजकुमार चौधरी,तेहुर अहमद, इमरान खान,रेणु चंद्राकर, कन्हैया लाल,भूपेंद्र यादव,सहित नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।