ट्रेलर से टकराई केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी, कार के परखच्चे उड़े।

0:00

ट्रेलर से टकराई केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के बेटे की गाड़ी, कार के परखच्चे उड़े, बाल-बाल बचे


सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के बेटे रोहन चौधरी के साथ हादसा हो गया। रोहन चौधरी की गाड़ी गन्ने से लदे ट्रेलर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मंत्री के बेटे की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

कप्तानगंज परतावल मार्ग पर हुआ हादसा
हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री के बेटे रोहन चौधरी
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के बेटे रोहन चौधरी शनिवार रात हादसे में घायल हो गए. बता दें कि दुर्घटना के दौरान गाड़ी में 3 लोग सवार थे. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. हालांकि रोहन चौधरी को चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।

हादसा परतावल कप्तानगंज मार्ग पर हुआ. दरअसल, रोहन चौधरी की गाड़ी गन्ने से लदे ट्रेलर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मंत्री के बेटे की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आननफानन में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

रोहन चौधरी शनिवार रात बिहार से अपने निजी वाहन से महराजगंज स्थित धनेवा धनेई आवास पर आ रहे थे. तभी कोहरे के कारण हादसा हो गया. हादसे के वक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे।

श्यामदेउरवा के थानेदार आनंद गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में रोहन चौधरी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।