

अररिया-सुपौल सीमा पर नरपतगंज के अनंत चौक के पास सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही बस की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। फोरलेन पर सोमवार रात 10 बजे हुए इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें से एक दर्जन की हालत गंभीर है।


हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। भीमपुर (सुपौल) थाने की पुलिस ने घायलों को नरपतगंज अस्पताल पहुंचाया। अररिया पुलिस भी आयी और राहत व बचाव में जुट गयी। घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण अस्पताल परिसर में ही इलाज शुरू करना पड़ा। मौके पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, बीडीओ रंजीत सिंह समेत कई अधिकारी आ गए। बताया गया कि बस सं. डब्ल्यूबी73सी 7828 जैसे ही अनंत चौक के पास पहुंची, ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
सोमवार देर रात करीब 10 बजे फोरलेन पर हुए हादसे में घायलों के लिए नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (अस्पताल) में जगह कम पड़ गयी। खुले आसमान के नीचे अस्पताल परिसर में घायलों का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा। बस-ट्रक में सीधी टक्कर की वजह बनी एक लेन में चल रहा काम। फोरलेन पर डिवाइडर होने के कारण गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर नहीं होती। नरपतगंज में एक लेन में काम चल रहा था इसलिए सभी गाड़ियां दूसरे लेन से ही आ और जा रही थीं। यही कारण रहा कि ट्रक से सीधे जाकर बस भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक 20 फीट नीचे गड्ढे में जा पलटा। ट्रक का चालक भी उसी में फंसा रह गया। बहुत देर बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी, तब जाकर उसे निकाला गया।
