

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता- श्री ताम्रध्वज साहू
ग्राम चिरपोटी व मतवारी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण


दुर्ग।2022। प्रदेश के गृहमंत्री व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चिरपोटी एवं ग्राम मतवारी में लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के जनता को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने अपने विद्यायक निधि से ग्राम पंचायत चिरपोटी में गायत्री मंदिर मंच निर्माण राशि लागत 2 लाख,पूर्व माध्यमिक शाला में चेकप टाईल्स 2 लाख,खनिज विभाग मद से उचित मूल्य की दुकान लागत राशि 9 लाख 77 हजार , धर्मस्व निधि से ग्राम के ठाकुर मन्दिर में सौंदर्यीकरण लागत राशि 4 लाख,दानवीर भामाशाह भवन में मंच,टाइल्स, एवं शेड निर्माण लागत राशि 7 लाख कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम चिरपोटी गौठान से ग्राम सिरसिदा रेल्वे अंडर ब्रिज पहुँच मार्ग सड़क कुल लंबाई 3.20 किलोमीटर निर्माण लागत राशि 4 करोड़ 91 लाख ,ग्राम चिरपोटी में बड़े नहर से उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग जिसकी लंबाई 700 मीटर लागत राशि 40 लाख ,साथ साथ ग्राम पंचायत मतवारी में ग्राम रिसामा से मतवारी पहुँच मार्ग का चौड़ीकरण जिसकी लंबाई 1.90 किलोमीटर लागत राशि 5 करोड़ 94 लाख का भूमिपूजन श्री साहू द्वारा किया गया। उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के सभी गाँवो के समेकित विकास के लिए संकल्पित है। आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं ले जाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चंद्रकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,जनपद सदस्य लेखन साहू,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, डॉ पिलेश्वर साहू,सरपँच चिरपोटी पोषण साहू ,सरपंच मतवारी केशरी बाई साहू,सरपँच घनश्याम ग़जपाल, गोवर्धन बारले,आनंद साहू,भैया लाल साहू,भैया लाल साहू,योगेश साहू,नंदकुमार यादव,झुम्मन चन्द्राकर सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।