जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

0:00

प्रदेश सरकार जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है – मंत्री ताम्रध्वज साहू


दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधयाक ताम्रध्वज साहू ने दुर्गग्रामीण विधानसभा के ग्राम करगाडीह, ग्राम कातरो मातरोडीह,घुघसीडीह, मंचादुर, चिरपोटी, मतवारी एवं रिसामा में जनसपंर्क चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। मंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन भी दिया। जिसमें राजस्व विभाग,लोकनिर्माण, पेयजलापूर्ति, सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी, आवास योजना,जलसंसाधन, कृषि एवं अन्य विभागों के कई समस्याओं को रखा। इनमें ग्राम विकास से संबंधित शिकायतें आई। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने सभी को आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए अधिकारियों को अविलंब समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया। आगे कहा आज हमारी सरकार को 3 वर्ष हो गया है ।जिसमें आपके गाँव में अब तक के विकास कार्यो को देखने आया हूँ और आगे आप सभी के समस्याओं का जल्द निराकरण करने का प्रयाश करूँगा।विधायक ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। जनता की सेवा करना ही उनका एक मात्र उद्देश्य है।


मंत्री ने कहा कि जनसपंर्क में हर कोई अपनी समस्या बेझिझक होकर रखे। प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान करने की दिशा में पहल की जाएगी। जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा। उन्होंने ग्राम घुघसीडीह में वर्षो लंबित घाशीदास पारा में सीसी सड़क की स्वीकृति प्रदान किया। साथ ही ग्राम मंचादुर में आबादी देने ग्राम पंचायत को प्रस्ताव देने की बात कही।ग्राम रिसमा में तालाब गहरीकरन हेतु मनरेगा से प्रस्ताव करवाने की स्वीकृति दी।


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चंद्रकार, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, भीषम हिरवानी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,जनपद सदस्य लेखन साहू,जनपद सदस्य डोमन भारती, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, डॉ पिलेश्वर साहू,जामवंत साहू,चाँद खान,सुमन साहू,सरपँच चिरपोटी पोषण साहू ,सरपंच मतवारी केशरी बाई साहू,सरपँच करगाडीह घनश्याम ग़जपाल, सरपँच घुघसीडीह,गोवर्धन बारले,चिरपोटी पोषण लाल साहू,मंचादुर सरपँच दिलीप साहू,रिसामा गीता महानंद,सहित अधिकारी ,कर्मचारी व ग्रामीण जन बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।