

थाना उतई पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार,
पति व प्रेमी ने मिलकर की हत्या,
आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीसी 9305 से शव को जोरातराई पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर में फेंका।

……………………………………………………………………………..
दिनांक 25.02.2022 को थाना उतई के ग्राम जोरातराई में पुराना शराब भटठी खंडहर के पास एक लगभग 35 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना थाना उतई को मिली थी। उक्त प्रकरण की सवेंदनशीलता एवं गंभीरता के साथ तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा नें आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री ब्रदीनारायण मीणा के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय अपनी टीम के साथ थाना उतई के ग्राम जोरातराई से प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाप रवाना होकर जोरातराई घटनास्थल पहुंचे घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि जोरातराई की ही पूजा निर्मलकर हैं । जिसे मृतिका की मां एंव उसकी बहन नें मृतिका की पहचान किया।
मौके पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही एंव परिजनों की पुछताछ पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में मृतिका की हत्या किया जाना पाये जाने से धारा 302 भादवि का अपराध बिना नंबरी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुछताछ में जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतिका अपने पति अविनाश झा के साथ उमदा भिलाई 3 में निवासरत थी। तथा अविनाश झा पूजा को शादी के बाद से ही मारता पीटता रहता था आये दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था।
अविनाश झा से पुछताछ करने पर बताया कि वह और पुजा उमदा भिलाई 03 में विगत डेढ़ दो माह से रह रहे थे। दिनांक 23.02.2022 को अविनाश अपने घर में वह, राजू (मायाशंकर) व पुजा के साथ मिलकर शराब पीयें और सांउड बाक्स बजाकर डांस किये। तो पूजा राजू के साथ अश्लील हरकत करने लगी तब अविनाश को अच्छा नहीं लगा यह उठकर बाहर शराब लेकर आता हूं कहकर चला गया। नीचे कुछ देर रहा फिर आकर दरवाजा के आड से देखा तो कमरे में पूजा और राजू आपत्तिजनक स्थिति मे थे। कमरे में आकर अविनाश नें राजू के साथ मारपीट किया जिससे राजू के सिर में चोट लगा था। सिर में चोट लगने के कारण राजू वहां से निकल गया।
अविनाश राजू के जाने के बाद पूजा के साथ मारपीट किया। रात में जब पूजा की तबियत बिगडने लगी तो अविनाश राजू को बुलाने गया कि पूजा को इलाज कराने अस्पताल ले जाना पड़ेगा तब दोनो ने चर्चा किया कि अस्पताल जाने पर पुलिस केस हो जायेगा चलो पूजा को मार देते हैं पूजा न तो तेरी न मेरी हैं। राजू पूजा से प्यार करने लगा था तब पूजा राजू को बोली थी कि अविनाश को छोडकर राजू के पास रहेंगी।दोनों मिलकर अविनाश के घर में पुजा के साथ मारपीट किये शराब के बाटल से उसके शरीर मे मारे। और पुजा के सिर को दिवाल से टक्कर मारे, और पुजा के गिरने पर अविनाश नें पुजा का गला दबा दिया जिसमें राजू ने उसका साथ दिया जिससे पुजा की मौत हो गयी।
पुलिस को उन देानों पर शक न हो इसलिए दिनांक 24.02.22 की दरम्यानी रात पूजा के शव को जोरातराई लाने के लिए अविनाश और राजू चादर से शव को लपेटकर अपनी मोटर सायकल सीजी 07 सीसी 9305 से जोरातराई छोडकर वापस अलग-अलग दिशा में चले गये।
विवेचना के दौरान आरोपीयान अविनाश झा एंव राजू नें घटना करना स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त वाहन एंव अन्य सामाग्री को जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उपिरीक्षक श्यामसिंह नेताम, सउनि शरीफुद्दीन खान, सउनि अश्वनी कुमार, सउनि राजकुमार देशमुख , सउनि चंदषेखर सोनी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक दुष्यंत लहरे, आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक सुरेन्द्र चौहान, आरक्षक खोमन साहू आरक्षक कृष्णा बंजारे, आरक्षक भीषम करैत, आरक्षक अमर नायक, आरक्षक दोमेनिक किसपोस्टा, आरक्षक कोमल राजपूत, आरक्षक पवन आडिल, आरक्षक कमलनारायण साहू की सराहनीय भूमिका रही ।
