रायपुर में बड़ी चूक: लॉकअप से हथकड़ी निकालकर आरोपी फरार

0:00

रायपुर। पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आज लॉकअप से हथकड़ी निकालकर मुलजिम फरार हो गया है।

घटना मौदहापारा थाने की है।

फरार आरोपी का नाम लक्ष्मी नारायण प्रशाद बताया जा रहा है. आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज – इस मामले में थाने में तैनात पुलिस जवानों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है. फ़िलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।