शासकीय संपत्ति में अतिक्रमण से लेकर धोखाधड़ी संबंधित मामलों का जनदर्शन में शिकायत

0:00

शासकीय संपत्ति में अतिक्रमण से लेकर धोखाधड़ी संबंधित मामले जनदर्शन में
4 लाख 82 हजार 591 रूपए के श्रम के भुगतान का बकाया और 2 लाख 85 हजार रूपए की धोखाधड़ी से प्रभावित हैं आवेदक


दुर्ग, 08 मार्च 2022/आज जनदर्शन में शासकीय संपत्ति में अतिक्रमण के मामले पर चिखली के समस्त ग्रामवासियों ने रोजगार सहायिका के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदन के संर्दभानुसार चिखली ग्राम में मनरेगा के तहत् 2018-19 में नाडेफ टैंक (कचरा टंकी) का निर्माण किया गया था। परंतु 2020 के पश्चात् उस कचरा टंकी को तोड़कर रोजगार सहायिका के द्वारा मकान का निर्माण कर लिया गया। जिसका विरोध ग्रामवासियों के द्वारा किया गया और ग्रामसभा द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए प्रस्ताव पारित कराया गया। इस प्रकरण में सहायिका को तत्काल पद से हटाए जाने और टंकी को तोड़ने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामवासियों ने अपनी मांग रखी। इसके लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव भी संलग्न किया गया। कलेक्टर ने आवेदन का संज्ञान लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।


कलेक्टर के समक्ष एक अन्य मामला श्रम के पश्चात् भुगतान का आया। जिसमें आवेदक ने बताया कि वो एक ठेकेदार के अंतर्गत कांट्रेक्टर के रूप में कार्य कर रहा है। जिसमें उसके द्वारा उसके अधीनस्थ मजदूर लगाकर विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए। उसने अपने कार्य की कार्यावधि लगभग 01 साल की बताई। जिसके अंतर्गत उसका मेहताना 08 लाख 92 हजार 591 रूपए बनता है। जिसमें 04 लाख 42 हजार 591 रूपए की राशि बकाया है। उसने बताया कि ढाई वर्षों से संबंधित ठेकेदार ने उसे भुगतान नहीं किया। आज आवेदक और कार्य से संबंधित मजदूर बकाया राशि प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उसने कलेक्टर से आग्रह किया कि उसे राशि प्राप्त होने पर ही वह अपने अधीनस्थ मजदूरों का भुगतान कर पाएगा। इससे आवेदक और आवेदक के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों का हित भी बाधित हो रहा है। कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आवेदन को श्रम विभाग प्रेषित किया है और विधि अनुरूप कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है।


इसके अलावा कलेक्टर के समक्ष् लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें आवेदक ने बताया कि उसने ग्राम उरला के निवासी से चार पहिया पिकअप वाहन 2 लाख 85 हजार रूपए की कीमत में खरीदी थी। जिसमें विक्रयकर्ता पैसा लेकर पेपर दिए बिना फरार हो गया। गाड़ी क्रय करने के पश्चात् आवेदक ने पाया कि गाड़ी फाइनेंस पर है। जिसका लोन अभी तक नहीं पटाया गया है। जिसके कारण आवेदक को कई प्रकार की विषमताओं से जुझना पड़ रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण स्थानांतरित किया।
आज मंगलवार के दिन कलेक्टर जनदर्शन में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। जनशिकायतों और मांगों का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।