

▪️ नेहरू नगर के मकान में 10 लाख रूपये के गहनों की चोरी का मामला।
▪️ नौकरानी ने पति के साथ मिलकर की गहनों व रूपयो की चोरी।
▪️ जिस मकान में करते थे काम उसी मकान में की थी चोरी।

▪️ 20 लाख रूपये के सोने के गहने और हीरे जड़ित जेवरात जप्त।
▪️ चोरी के नगदी रकम से खरीदी 90 हजार रूपये की स्कूटी।
▪️ लंबे समय तक रैकी करने के बाद दिया चोरी को अंजाम।
नेहरू नगर ईस्ट भिलाई निवासी मोहम्मद उस्मान अली , अपनी पत्नि के साथ निवास करते है । घर के काम काज व खाना बनाने के लिए एक ही परिवार की बेटी व मां को काम पर रखा हुआ है । पिछले दिनों कुछ पैसो की चोरियां होने का अंदेशा उन्हें हुआ पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया । फिर दिनांक 09.03.2022 को उन्होंने अपने आलमारी के लॉकर में देखा तो सोने के गहनें गायब मिले । कुछ गहनों में हीरे लगे होने व कुल 15-16 तोला के आस – पास के वजनी सोने के गहनों के चोरी का अनुमान उन्हें हुआ । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री बी . एन . मीणा को दी । उन्होंने सुपेला थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया । सुपेला थाना में अपराध क्रमांक 1324 / 2022 धारा 457 , 380 भादवि कायम करने उपरांत तत्काल खोजबीन शुरू की गई । अति . पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री आर . के . जोशी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ की।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि थोड़े – थोड़े पैसे कुछ दिनों से गायब हो रहे थे । इससे घर पर ही काम करने वाले व घर पर आने – जाने वालो ड्रायवर आदि पर संदेह पुलिस को सबसे पहले हुआ । एक – एक करके सबको पुलिस टीम ने स्कैन करना शुरू किया तब घर पर दोनो टाईम खाना बनाने वाली अंजना पाईक पर संदेह गहराया । महिला पुलिस की टीम ने लगातार पांच घंटो तक अंजना पाईक से बात की पर वह किसी प्रकार से भी घटना के विषय में बताने के लिए तैयार नहीं हुई तब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पूछताछ शुरू किया तब अंततः अंजना ने स्वीकार किया कि पिछले 2-3 महीनो से वह आलमारी से थोडे – थोडे पैसे निकाल रही थी पर मकान मालिकों को इसका अंदाजा नहीं लग रहा था । तब इसके मन में लालच और बढ़ गया फिर पति के साथ मिलकर लॉकर में हाथ मारने की सोचा । इन लोगो ने देखा कि कुछ दिन पहले बैंक लॉकर से कुछ गहने लाकर घर मालकिन ने आलमारी में रखा है, और गहने निकाल – निकाल कर चाबी को आस – पास लापरवाही से रख देती है तब अंजना ने अपने पति विजय साहनी उर्फ चुनिया को इस बारे में बताया और चोरी करने की योजना बनायी । फिर एक रात को पति पत्नि ने मिलकर घर वालो के टहलने जाने के समय गहनो को निकाल कर गायब कर दिया और आलमारी को वैसे ही वापस लॉक कर दिया । घर मालकिन जब दिनांक 09.03.2022 को किसी सामान को तलाश कर रही थी तो उसे कुछ गहनों के नहीं होने की जानकारी मिली । उसने अपने पति को बताया और सूचना पुलिस को दी गई । ज्ञात हो की आरोपी अंजना की बड़ी लड़की भी उसी के घर में काम करती थी । आरोपियां ने घर वालों के लापरवाही से चाबी व सामान को रखने का फायदा उठाया और लगभग 16 तोला सोने के गहने जिसमें सोने का कंगन 01 जोड़ी , सोने की चैन 01 नग , सोने की चैन 03 नग , सोने का टाप्स 01 जोड़ , सोने की टाप्स 01 जोड़ जिसमें बारिक डायमंड लगा , सोने का टाप्स 01 जोड़ जिसमें सोने का बारिक डायमंड लगा , सोने की अंगूठी 03 नग जिसमें डायमंड लगा , सोने का इयररिंग 02 जोड़ी , सोने का टाप्स जिसमें बारिक डायमंड लगा , सोने का हार 01 नग , सोने का लॉकेट बच्चो का 05 नग कुल वजनी 15-16 तोला कीमती 20 लाख रूपये को चोरी कर लिया । पुलिस को चोरी के सामान को रिकव्हर करने में बड़ी मशक्कत हुई । पति – पत्नि ने मिलकर कम से कम दस जगहों पर सामान को छुपाया था और चोरी के नगदी रकम का स्कूटी फरवरी महीने में ही खरीदा गया था । जिसे भी पुलिस ने जप्त किया है । इस तरह इस कार्यवाही में पुलिस ने लगभग 11 लाख रूपये का सामान जप्त करने में सफलता प्राप्त किया । पति – पत्नि विजय साहनी उर्फ चुनिया एवं अंजना पाईक को आज दिनांक 11.03.2022 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है । इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव , उप निरी पवन देवांगन , सउनि खुशबू वर्मा , आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , नियाज खान , उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी ( 1 ) विजय साहनी उर्फ चुनिया पिता स्व ० श्याम लाल उम्र 32 साल सा ० नेहरू भवन रोड चिंगरीपारा सुपेला शास ० स्कूल के पीछे हाल पता- राधिकानगर कोसानाला पुल के पास * सुपेला भिलाई ( 2 ) अंजना पाईक पति विजय साहनी उम्र 31 सा ० राधिकानगर कोसानाला पुल के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छ 0 ग