0:00


खैरागढ़ उप चुनाव की घोषणा..कब नामांकन कब मतगणना जानिए…
रायपुर,12 मार्च 2022।निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों की पाँच सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ से खैरागढ़ की सीट शामिल हैं। छजका के देवव्रत सिंह यहाँ से विधायक थे। ऐन दीवाली के दिन तड़के क़रीब चार बजे ह्रदयाघात से उनका निधन हो गया था।
निर्वाचन आयोग ने तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 24 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि जबकि 12 अप्रैल को मतदान होगा।16 अप्रैल को मतगणना होगी।
