चीन में तेजी से फैलने लगा कोरोना, दुनिया में बढ़ी दहशत।

0:00

चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है।

जिलिन शहर को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।

चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसार रही है। कई शहरों में कोरोना संक्रमण में मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब दो साल बाद पहली बार 3300 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक फरवरी 2020 के बाद से ये संक्रमण का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है । कोरोना के मामले बढ़ने से कई शहरों में फिर से कुछ प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं। कई शहरों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है।

चीन में कोरोना के मामले बढ़े, शंघाई में स्कूल बंद