भिलाई बेटी सहित तीन लोगों की मौत,वाराणसी से लौटते समय कार पेड़ से टकराई।

0:00

बांदा पुलिस ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास कार नेशनल हाइवे झांसी-मिर्जापुर के पास पेड़ से टकरा गई।

भिलाई। अस्पताल में इलाज कराकर और मंदिर दर्शन के बाद वाराणसी से लौटते समय सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियर दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में भिलाई की बेटी सहित तीन लोगों की जान चली गई।

बांदा पुलिस ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास कार नेशनल हाइवे झांसी-मिर्जापुर के पास पेड़ से जोरदार टकरा गई। इस हादसे में इंजीनियर दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई।

मृतका वंदना सिंह छत्तीसगढ़ सहस्त्र पुलिस बल के दिवंगत उपनिरीक्षक नरसिंह बिसरे की बड़ी पुत्री थी। इस हादसे में बिसरे की धर्म पत्नी चंद्रावती बिसरे 65 साल की भी मौत हो गई है। मृतक इंजीनियर राकेश सिंह, एचएससीएल के सेवानिवृत्त हलधर प्रसाद सिंह के बडेे़ सुपुत्र थे।

छतरपुर के निकट एक मिनरल कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार सिंंह उम्र 46 वर्ष अपने परिवार सहित छतरपुर में सटई रोड पर स्थित ग्रीन ऐवेन्यू कालोनी में रहते थे। वे अपनी 62 वर्षीय सास का इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी और बेटी के साथ आईटेन कार क्रमांक सीजी 07 सीए 6309 से वाराणसी गए थे। वहां से लौटते समय बांदा के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हाइसे में मौके पर ही राकेश कुमार, उनकी 40 वर्षीय पत्नी वंदना और सास की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय बेटी अनामिका उर्फ हनी को तुरंत बांदा के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है। इस घटना की खबर मिलते ही उनके निवास वाली ग्रीन ऐवेन्यू कालोनी में शोक की लहर फैल गई है। बताया गया है मृतक राकेश सिंह का 17 वर्षीय बेटा हैदराबाद में पढ़ता है जो वहीं पर होने के कारण उनके साथ बांदा नहीं गया। इस तरह से परिवार में अब वही एकमात्र बचा है।