दुर्ग / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्त करण किया जा रहा है। नगरीय निकाय भिलाई, रिसाली एवं दुर्ग में 500 से अधिक राशन कार्ड होने पर संबंधित क्षेत्र में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 03 नवंबर तक कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इनमें नगर निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड 02 स्मृति नगर, वार्ड 03 मॉडल टाउन, वार्ड 20 वैशाली नगर, वार्ड 24 हाऊसिंग बोर्ड, वार्ड 56 सेक्टर 02 पश्चिम, वार्ड 56 सेक्टर 02 पश्चिम, केवल ए.पी.एल. कार्डों के लिए, वार्ड 57 सेक्टर 04 पूर्व, वार्ड 62 सेक्टर 06 मध्य, वार्ड 69 सेक्टर 09, वार्ड 65 सेक्टर 10 में नवीन उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार रिसाली के वार्ड 15, मौहारी, मरौदा, वार्ड 31 रिसाली बस्ती एवं नगर निगम दुर्ग के वार्ड 60 कातुल बोर्ड दक्षिण में नवीन उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनियमितता पाए जाने पर 04 उचित मूल्य दुकान का आबंटन निरस्त संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित- अनियमितता पाए जाने पर 04 शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। इनमें भिलाई के वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम, वार्ड 33 संतोषी पारा एवं रिसाली के वार्ड 60 एवं वार्ड 42 स्टेशन मरौदा में संचालित राशन दुकानों का आबंटन निरस्त कर दिया गया है।
इसके लिए भी 03 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। दुकान संचालन के लिए इच्छुक स्थानीय निकाय, स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, कार्यालय खाद्य नियंत्रक दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं।