

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने कापू थानाक्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस वारदात को एक ही परिवार के चार लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटा और बहू-सास को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गुरूवार को कापू थाना क्षेत्र के ग्राम धवईडांड के समीप मौजूद जंगल में मां-बेटा समेत तीन लोगों की क्षत-विक्षत लाश मिली थी।
जिनकी शिनाख्त धवईडांड निवासी अमृतलाल (30 वर्ष), दुहतीबाई (60 वर्ष) और अमृता बाई (15 वर्ष) के रूप में हुई थी। अज्ञात आरोपी तीनों की निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे। वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जंगल में एक ही स्थान पर लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। इधर घटनास्थल के आसपास मिले खून के निशान हत्या की वारदात को लेकर कई तरह का संदेह को जन्म दे रहा था।