

अमरावती के एक पुलिसकर्मी ने शादी की सालगिरत को पश्चाताप दिवस बताते हुए छुट्टी की मांग की थी।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक पुलिसकर्मी का अवकाश के लिए आवेदन इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पुलिसकर्मी को अपनी शादी की सालगिरह के लिए छुट्टी चाहिए थी। इसके लिए उसने जो अर्जी दी उसमें उसने सालगिरह के दिन को पश्चाताप दिवस बताते हुए छुट्टी देने की मांग की है। मराठी भाषा में दी गई इस अर्जी को देख वरिष्ठ अधिकारी भी हैरत में आ गए होंगे।

यह अर्जी देने वाला पुलिसकर्मी मंगरुल दस्तगीर थाने में नियुक्त है। 28 मार्च को उसने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए 29 मार्च की छुट्टी मांगी थी। उसने अपनी अर्जी में लिखा है कि शादी की सालगिरह यानी पश्चाताप दिवस पर छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इसे लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।
इससे पहले मध्यप्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां भी एक पुलिसकर्मी ने छुट्टी की अर्जी देते हुए अवकाश के लिए अलग ही स्तर का कारण बताया था। उसने अपने अवकाश के लिए आवेदन में लिखा था कि मेरे साले की शादी हो रही है और मेरा उसमें जाना बहुत जरूरी है। मेरी पत्नी ने धमकी दी है कि अगर मैं उसके भाई की शादी में नहीं पहुंचा तो यह मेरे लिए अच्छा नहीं होगा।