शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर,शराब की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी,जाने कितना हुआ महंगा।

0:00

उत्तरप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर लेकर आई है। जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने आमजनों की परेशानी बढ़ा कर रखी है। वहीं दूसरी तरफ अब शराब की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। एक अप्रैल से शराब के दाम बढ़ा दिए गए है।

इसको लेकर वेबसाइट पर रेट भी अपलोड कर दिए गए हैं। उत्तरप्रदेश में शराब के रेट बढ़ने से लोगों को झटका सा लगा है। सस्ती शराब के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार से ज्यादा खर्च करने होंगे। नई आबकारी नीति में 1अप्रैल से सस्ती शराब के दाम बढ़ने जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि, रेगुलर ब्रांड या अंग्रेजी शराब जिसके पव्वे की कीमत 150 रुपए या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शराब की नई कीमतों को लेकर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। पुराने स्टॉक्स को शीघ्रता से ख़त्म करने की योजना बनाई जा रही थी। वैसे पुराने स्टॉक्स को खत्म करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तय है। उसके बाद नई रेटलिस्ट के तहत बिक्री होगी। इसके साथ ही सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।