रायपुर | में पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कालेज से संबद्ध डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल वर्षों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। इधर चिकित्सा शिक्षा विभाग नई भर्ती कराना छोड़कर वैकल्पिक व्यवस्था की बात कहते हुए नए मेडिकल कालेज में यहां के चिकित्सकों को भेजा जा रहा है। ऐसे में 1,246 बिस्तर और हर दिन 2,000 की ओपीडी वाले अस्पताल में मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।
बता दें कि चिकित्सा प्राध्यापकों के 462 नियमित पद स्वीकृत स्वीकृत थे। इसमें से अब तक 182 नियमित भर्तियां ही हुई हैं, जबकि 118 चिकित्सा प्राध्यापक संविदा पदों पर मूल व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं यानी नियमित और संविदा मिलाकर कुल 299 चिकित्सा प्राध्यापक कार्यरत हैं, जबकि 167 पद खाली है।
वहीं राज्य में नए खुलने वाले कांकेर, महासमुंद, कोरबा समेत भिलाई मेडिकल कालेज में व्यवस्था बनाने के लिए रायपुर मेडिकल कालेज के 30 से अधिक चिकित्सकों को सेवा के लिए भेजा गया है। इधर मरीजों से भरे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से इलाज प्रभावित होने लगा है।
अस्पताल की क्षमता दोगुनी से अधिक
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज के शुरुआत में यहां स्टाफ का सेटअप 700 बिस्तरों के आधार पर ही किया गया, लेकिन आज की स्थिति में अस्पताल में बिस्तरों की संख्या दोगुना होने के साथ ही मेडिकल की सीटें भी बढ़ गई हैं। बावजूद पदों का सेटअप आज तक वही है। वहीं पुराने सेटअप के आधार पर भी पदों को नहीं भरा जा सका है।
नर्सिंग स्टाफ की भी कमी
इधर अस्पताल में 167 नर्सिंग स्टाफ के पद स्वीकृत हैं। इसमें से 91 पदों भरे गए हैं। वहीं 76 पद खाली पड़े हैं। नान क्लीनिकल स्टाफ की बता की जाए तो इसके 191 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 80 पद रिक्त हैं, जिनकी आज तक भर्ती नहीं की गई है।