मुंबई से जयनगर जा रही पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे,एक यात्री की मौत।

0:00

नास‍िक: महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार दोपहर में एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (LTT-Jaynagar Express) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना नास‍िक रोड रेलवे स्‍टेशन से आगे लाहवित और देवलाली के पास की बताई जा रही है। सूचना पर घटना स्‍थल के ल‍िए राहत और बचाव टीम रवाना हो गई है। उधर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के दौलताबाद यार्ड में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस मार्ग पर रेल यातायात लगभग चार घंटे तक प्रभावित रहा।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ ने बताया क‍ि रविवार ( 03 अप्रैल) को लगभग दोपहर 3.10 बजे डाउन लाइन पर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंची। रेलवे की ओर से बताया गया क‍ि हादसे को लेकर अपडेट जुटाए जा रहे हैं।

औरंगाबाद में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के दौलताबाद यार्ड में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस मार्ग पर रेल यातायात लगभग चार घंटे तक प्रभावित रहा। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह आठ बजे हुई और चार घंटे बाद ही पटरी पर आवागमन बहाल हो सका। अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से प्रभावित दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों के फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने जालना-मुंबई और जालना-पुणे मार्ग पर विशेष ट्रेन चलाई।