मकान में आग लगी,दो बच्चे आग में जिंदा जले।

0:00

बहेराटोली गांव में शनिवार की सुबह दिल दहला देनी वाली आगजनी की घटना में वहां पिकेट में तैनात सीआरपीएफ 172 अल्फा बटालियन के जवान देवदूत बनकर पहुंचे. जिनके प्रयास से समय रहते आग पर काबू पाया

झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत टेहरी पंचायत के बहेराटोली गांव में खेलने के दौरान घर में लगी आग से झुलस कर आदिम जनजाति परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में राजनाथ कोरवा की पुत्री रूबी कुमारी (चार वर्ष) एवं बिगन कोरवा का पुत्र चंद्रकेश कोरवा (चार वर्ष) के नाम शामिल हैं, जबकि घायल बच्चा बिगन कोरवा का पुत्र चंदन कोरवा (छह वर्ष) है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद की. इस दौरान देवदूत बनकर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत टेहरी पंचायत के बहेराटोली गांव में खेलने के दौरान घर में लगी आग से झुलस कर आदिम जनजाति परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में राजनाथ कोरवा की पुत्री रूबी कुमारी (चार वर्ष) एवं बिगन कोरवा का पुत्र चंद्रकेश कोरवा (चार वर्ष) के नाम शामिल हैं, जबकि घायल बच्चा बिगन कोरवा का पुत्र चंदन कोरवा (छह वर्ष) है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद की. इस दौरान देवदूत बनकर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

सरसों में आग लगने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे राजनाथ कोरवा और बिगन कोरवा के तीनों बच्चे अपने घर के बगल में टिगड़ा कोरवा के मकान के बरामदे में खेल रहे थे. इसी क्रम में बरामदे में काटकर रखी गयी सरसों फसल के बोझे में किसी तरह आग लग गयी. अचानक उठी आग की लपट में तीनों बच्चे घिर गये. इसमें बिगन कोरवा का पुत्र चंदन कोरवा झुलसने के बाद किसी तरह निकल गया और दौड़ कर गांव से सटे नाले की तरफ चला गया, जबकि बाकी आग की लपटों में घिरे दो बच्चे रूबी कुमारी व चंद्रकेश कोरवा निकल नहीं पाये. इससे झुलस कर घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.