विधायक के दो PSO को पुलिस ने गिरफ्तार किया,सामने आई हैरान करने वाली वजह

0:00

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर से आरजेडी विधायक और बाहुबली नेता रीतलाल यादव के दो बॉडीगार्ड को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध हथियार रखने की सूचना पर पुलिस ने बॉडीगार्ड को अरेस्ट कर लिया. इस घटनाक्रम के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में रीतलाल यादव का नाम सुर्खियों में रहता है. कई साल जेल में बंद रहने के बाद भी पूरे इलाके में बाहुबली रीतलाल यादव का वर्चस्व कायम है. दानापुर और उसके आसपास की राजनीति में रीतलाल का खासा दखल है. बता दें कि बिहार में सोमवार को एमएलसी की 24 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

यहां आरजेडी विधायक अनंत सिंह के करीबी मास्टर कार्तिकेय कुमार पटना से आरजेडी उम्मीदवार थे. हालांकि, रीतलाल यादव इस सीट से अपने छोटे भाई को एमएलसी बनाना चाहते थे, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अनंत सिंह के करीबी को उम्मीदवार बनाया. बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए थे. इसमें आरजेडी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया. बिहार उच्च सदन में आरजेडी का सियासी कद चुनाव नतीजे के बाद बढ़ गया है. आरजेडी 23 एमएलसी सीटों पर चुनाव लड़कर 6 सीटें जीती है.