

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. करीब आधा घंटा तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 4 जवान घायल हो गए हैं. इनमें से 2 जवान छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स व 2 जिला पुलिस बल के हैं. घायलों में से 2 जवानों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जबकि 2 का इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में ही किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीजापुर के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा स्थिति सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स) के कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. रविवार की रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले पर सीएएएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. नक्सलियों की फायरिंग में सीएएफ के 2 और डीएफ के भी 2 जवानों समेत कुल चार जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए देर रात ही राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया. नक्सलियों और फोर्स में करीब 30 मिनट तक मुठभेड़ चली है. नक्सलियों की ओर से करीब 15 बीजीएल के गोले दागे गए हैं. नक्सलियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई है.

बीजपुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे नक्सलियों की ओर से दरभा कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके अलावा बीजीएल के गोले भी दागे गए हैं. सीएएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. जवाना को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए. नक्सलियों के साथ हुए इस मुठभेड़ में 4 जवान घायल हुए, जिनमें से 2 का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में ही चल रहा है. जबकि 2 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. नक्सलियों के हमले के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. एसपी कश्यप ने कहा कि जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए.