

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दुर्घटना में बोलेरो सवार पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 12.15 बजे बारात से वापस आ रही बोलेरो जिला रायबरेली के नसीराबाद इलाके में एक ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने की टक्कर की वजह से यह हादसा काफी भीषण साबित हुआ।
टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने का काम शुरू किया। माना जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है।
मृतकों में अमेठी के गुड़रे गांव के 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू का आठ वर्षीय पुत्र सौरभ, शाहगढ़ के 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, शिव मिलन निवासी नेवढ़िया, वीररामपुर शाहगढ़ के रवि तिवारी और पचेहरी गांव, गौरीगंज त्रिवेणी प्रसाद शामिल हैं।
चारों घायलों में पचेहरी निवासी मुकेश (13), अनुज (8), अनिल निवासी पूरे गनेसी गांव (26) और मुंशीगंज निवासी 22 साल का लवकुश है। चालक समेत सभी 10 लोग बोलेरो में सवार थे। बारात जायस के रोड पर कासिन पुर हाल्ट रेलवे क्रासिंग के पहले नावगजी गई थी।