मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है – जितेंद्र साहू

0:00

दुर्गग्रामीण विधानसभा में करोड़ो रुपयों की राशि से बनने वाली सड़को का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है – जितेंद्र साहू

दुर्गग्रामीण । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। दुर्गग्रामीण  विधान सभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों की भरमार है जँहा दुर्गग्रामीण के उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुसंशा से ग्राम झोला में 5.65 किलोमीटर लगभग 1983.25 लाख राशि से ग्राम झोला सोमनी अर्जुन्दा मार्ग , जिसमें गृहमंत्री के सार्थक प्रयाश से यह सड़क दुर्ग जिले से अलग होने के कारण बालोद डिविजन से अनुमति लेकर इस मार्ग का भूमिपूजन किया गया। भरदा अछोटी चिंगरी मार्ग 4.10 किलोमीटर लागत राशि 1125.89 लाख एवं अंडा चिंगरी आलबरस मार्ग 4.50 किलोमीटर लागत राशि 1206.88 लाख में बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

दुर्ग जिला से इन तीनों सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समयानुसार अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाने में किसी प्रकार की कोताही न करें। आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच एवं सपने असली भारत गांवों में बसता है को पूरा करने की दिशा में कांग्रेस सरकार कार्य कर रहा है तीन वर्षों के दौरान दुर्गग्रामीण विधानसभा के एक-एक गांव को दूसरे गांवों से जोड़ने वाली अधिकतर सड़कों के निर्माण का कार्य हो गया है जबकि शेष सड़कों को बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार आगामी पीढ़ी के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार ऐसी ठोस योजनाएं बना रही है जिसका आगामी कई सालो तक लाभ होगा।


इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा देवांगन, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चन्द्राकर,गोपेंद्र किशोर बेलचंदन,जनपद सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख, जनपद सदस्य सहेली देशमुख, रिवेंद्र यादव, ताम्रध्वज सिन्हा,बिरेन्द्र दिल्लीवार,शिवनारायण दिल्लीवार, सरपँच पोषण ठाकुर भरदा,सरपँच तिरगा घशिया राम देशमुख, सरपँच अछोटी घनश्याम दिल्लीवार,सरपँच चिंगरी पुष्पा देशमुख, डॉ चेलक,के.के चन्द्राकर,चन्द्रकांत भोई,शिवप्रसाद देशमुख, इंद्रजीत देशमुख,देवनारायण दिल्लीवार ,प्रवीण चन्द्राकर,सन्तोषी जोशी सहित विभागीय अधिकारी गण व ग्रामीण जन उपस्थित थे।