रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल

0:00

रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, आज की जनधारा समूह के कर्मवीर सम्मान आयोजन में भी लेंगे हिस्सा

दुर्ग 27 अप्रैल 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5ः30 से 6ः30 बजे तक आज की जनधारा समूह के कार्यक्रम कर्मवीर सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वे दोपहर 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक हथखोज में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ करेंगे।

रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क में रेलवे से जुड़े औद्योगिक यूनिट के लिए आवश्यक अधोसंरचना आदि का निर्माण किया गया है। रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै।

इस बेहतर अधोसंरचना के माध्यम से यहां आने वाली रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिट तैयार करने वाली कंपनियों को आसानी होगी। इसके साथ ही हल्के एवं भारी उद्योग क्षेत्र के लिए भी सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत 12 करोड़ रुपये है।